मोया में आयोजित सहायता समूहों के सदस्यों का प्रशिक्षण संपन्न
राजगढ़ | स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा ग्राम मोया विकासखण्ड ब्यावरा में डेयरी प्रबंधन पर छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें ग्राम मोया, चमारी, झरखेडा एवं कलावली ग्राम के 7 स्वयं सहायता समूहों के 67 महिला सदस्यों ने भाग लिया था। इन सभी प्रशिक्षणार्थियों को समूहों के सफल संचालन,जन धन योजना, आजीविका मिशन योजना, उन्नत नस्लों के जानवरों में बीमारियों की रोकथाम, पशु शेड निर्माण, पशुओं को संतुलित आहार, बैंक में जमा एवं ऋण खातों आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस आशय की जानकारी में निर्देशक आरसेटी राजगढ श्री सुरेश चन्द्र जैन ने बताया की प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन 10 जनवरी 2015 को आयोजित किया गया। जिसमें जिला परियोजना प्रबंधक, डीपीआईपी राजगढ श्री गगन सक्सेना,नोडल अधिकारी मतदाता जागरूकता अभियान श्री के.के.नागर, समग्र शिक्षा अभियान अधिकारी श्री सक्सेना, बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक श्री विवेक शुक्ला, एनजेजीबी के शाखा प्रबंधक श्री गुप्ता ने भाग लिया एवं प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित कर प्रमाण पत्र वितरित किये।उन्होंने बताया की संस्था द्वारा 15 जनवरी 2015 से उद्यमिता विकास प्रबंधन पर छः दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में विचाराधीन हैं,वे इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं।
No comments:
Post a Comment