मेला क्षेत्र का अधिकृत नक्शा ही उपयोग में लाया जायेगा-पस्तोर

 उज्जैन । संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर ने निर्देश दिये हैं कि सभी शासकीय विभाग मेला क्षेत्र का एक जैसा ही नक्शा उपयोग में लायें। इसके लिये मेला कार्यालय द्वारा जारी नक्शा ही अधिकृत होगा। निर्माण विभाग एवं अन्य सभी विभाग अपनी गतिविधियों को इसी नक्शे पर प्रदर्शित करें।संभागायुक्त द्वारा सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने सम्बन्धी प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये हैं। अतिक्रमण के चिन्हांकन के लिये नगर निगम, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम बनाई जायेगी। उल्लेखनीय है कि मेला क्षेत्र को छह झोन में बांटा गया है। सभी झोन के लिये पृथक-पृथक दण्डाधिकारी नियुक्त किये जायेंगे।हाईटेक रहेगा सिंहस्थ का खोया-पाया केन्द्र- सिंहस्थ-2016 के दौरान लगभग पाँच करोड़ श्रध्दालुओं के आने का अनुमान है। संभागायुक्त डॉ.रवीन्द्र पस्तोर के मार्गदर्शन में श्रध्दालुओं की सुविधा के लिये विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। इस क्रम में बच्चों, महिलाओं, वृध्दों और विकलांगों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। पुलिस अधीक्षक एम.एस.वर्मा ने बताया है कि मेले के दौरान हाईटेक खोया-पाया केन्द्र बनाये जायेंगे। अपने परिवार से बिछुड़ने वाले श्रध्दालु के फोटो तत्काल सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में दिखाई देने लग जायेंगे। समूचा सिस्टम कम्प्यूटराईज्ड रहेगा और पूरे मेला क्षेत्र में खोने और पाने वाले व्यक्तियों की सूचना के लिये एलईडी लगाये जायेंगे। जानकारी सम्बन्धी 10 बिन्दुओं का डिटेल भी बनाया जा रहा है। कुंभ मेला प्रयाग में इस सम्बन्ध में काम करने वाली विशेषज्ञ संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जायेगा। खोया-पाया सूचनाओं के प्रसारण के लिये बहुभाषी उद्धोषकों की सेवाएं ली जायेंगी। सूचनाओं का प्रसारण देश की सभी प्रमुख भाषाओं में भी किया जायेगा।

No comments:

Post a Comment