शिक्षण संस्थाओं के हजारों विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

नीमच| प्रदेश के साथ ही सम्पूर्ण नीमच जिले में भी स्वामी विवेकानन्द जयंती के अवसर पर सोमवार को सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम का आयोजन किया गया। जिले की सभी शिक्षण संस्थाओं औरमहाविद्यालयों में आयोजित सामूहिकसूर्य नमस्कार के कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि,अधिकारी-कर्मचारियों गणमान्य नागरिकों सहित हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिला मुख्यालय नीमच पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में विधायक श्री दिलीपसिंह परिहार, भारत विकास परिषद् के श्री सुनील सिंहल, श्री अनिल गट्टानी, एवं पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के. शर्मा ने भी सामूहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के कार्यक्रम में भाग लिया।भोपाल से रेडियो प्रसारण के साथ-साथ प्रशिक्षक श्री भीमसिंह विशैला  एवं श्री बी.आर. उपाध्याय, श्रीमती पुष्पलता सक्सेना, के नेतृत्व में बडी संख्या में विद्यार्थियों ने कतारबद्ध होकर प्रार्थनामुद्रा, ह
स्तउत्सासन, पादहासन, अश्वसंत्वासन, पर्वतासन, अष्टाग, नमस्कार भुजगांसन कर सूर्य नमस्कार के सात आसानों की 12 स्थितियों के क्रम को दोहाराया। साथ ही अनुलोम, विलोम, प्राणायाम, भस्त्रिका प्राणायाम एवं भ्रामरी प्राणायाम भी किया। इसी तरह जिले की सभी हाईस्कूल एवं हायर सेकण्ड्री स्कूलों में भी सामुहिक सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिला कलेक्टर श्रीमती जी. व्ही. रश्मि द्वारा नियुक्त किये गये जिला अधिकारियों ने विभिन्न शालाओं में जाकर सूर्य नमस्कार के कार्यक्रमों में भाग लिया। जिले में हजारों विद्यार्थियों ने इस अनूठे कार्यक्रम में भाग लिया। प्रारंम्भ में राष्ट्रीय गीत, वन्देमातरम् एवं म.प्र. गॉन का सामुहिक गॉयन भी किया गया तथा सूर्य नमस्कार के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के संदेश का वाचन भी किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर उत्कृष्ट विद्यालय में जिला अग्रणी प्रबंधक श्री सी.एस.चौहान,श्री मदनसिह कछावा, महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती रेलम बघेल, विद्यालय के शिक्षकगण भी उपस्थित थे।
 

No comments:

Post a Comment