आधार कार्ड बनाने हेतु 50 सेन्टर चलाने के निर्देश
धार |कलेक्टर श्रीमती जयश्री कियावत ने गत दिवस कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में एल.पी.जी. गैस कनेक्शन को बैंक खाते से लिंक करने तथा समग्र पोर्टल पर इन्ट्री की प्रगति के साथ ही आधार कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की तथा निर्देश दिए कि आधार कार्ड बनाने की एजेन्सी एन.आई.सी.टी. पूराने व नये मिलाकर कुल 50 सेन्टर आधार कार्ड बनाने हेतु संचालित करे, ताकि आधार कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाई जा सके।उन्होने कहा कि जिन सेन्टरों/मशीनों पर आधार कार्ड का काम कम रह गया है, उन मशीनों को दूसरे सेन्टरों पर रोटेट कर आधार कार्ड निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होने एजेन्सी के प्रतिनिधियों को आधार कार्ड के सेन्टर के संबंध में विस्तृत प्रचार-प्रसार हेतु निर्देश दिए। बैठक में एल.पी.जी. गैस कनेक्शन को बैंक खाते के साथ आधार कार्ड से भी लिंक करने के लिए कहा गया। खाद्य विभाग को कहा गया कि वे गैस एजेन्सियॉ को निर्देशित कर कि गैस एजेन्सियॉ कम्प्यूटर ऑपरेटर की संख्या बढ़ाए तथा आधार कार्ड से गैस कनेक्शन को लिंक करने के कार्य में प्रगति लाए। बैठक में गेहूं उपार्जन की भी समीक्षा की गई तथा गेहूं उपार्जन हेतु तैयारियॉ करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर श्रीमती कियावत ने निर्देश दिए कि किसी भी केन्द्र पर मेनूअल ऑपरेशन के माध्यम से गेहूं का उपार्जन नही किया जाएगा। सभी केन्द्रों पर कम्प्यूटर सिस्टम व ऑपरेटर की व्यवस्था की जाए तथा इन्टरनेट हेतु कनेक्शन की व्यवस्था की जाए। उन्होने खाद्य विभाग के अधिकारियों को उपार्जन केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दूरूस्त करवाने के भी निर्देश दिए। परिवहन व्यवस्था, तौल कांटे, गोदामों की व्यवस्था, वारदाना आदि की भी समीक्षा करने के लिए निर्देशित किया।
No comments:
Post a Comment