इमरान खान ने गुपचुप रचाई टीवी एंकर से शादी

 कराची। क्रिकेटर से नेता बने इमरान खानने बीबीसी की एंकर रह चुकी रेहाम खान से गुपचुप ढंग से शादी कर ली है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, माना जा रहा है कि 62 वर्षीय खान ने पाकिस्तानी न्यूज एंकर 41 वर्षीय रेहाम से पिछले सप्ताहांत निकाह किया। रेहाम तलाकशुदा और तीन बच्चों की मां हैं। वह पिछली शादी के दौरान ब्रिटेन में रहती थी। तब वह बीबीसी के क्षेत्रीय समाचार कार्यक्रम 'साउथ टुडे' में मौसम की जानकारी देती थीं।इससे पहले इमरान ने जेमिमा गोल्डस्मिथ खान से शादी की थी और उनसे दो बेटे सुलेमान ईसा और कासिम हैं। इस जोड़े ने 2004 में तलाक ले लिया था। जेमिमा ने गत अक्टूबर में कहा था कि वह अपना सरनेम खान हटाकर दोबारा अपना पारिवारिक नाम गोल्डस्मिथ जोड़ना चाहती हैं क्योंकि उनके पूर्व पति इमरान फिर शादी करना चाहते हैं। एक पारिवारिक दोस्त ने बताया कि इमरान की बहनों समेत रिश्तेदार इस शादी के खिलाफ थे और इससे वे हैरान हैं। हालांकि इस जोड़े ने अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

No comments:

Post a Comment