अफगानिस्तान -शादी समारोह पर मोर्टार हमला, 30 की मौत

 काबुल। अफगानिस्तान के दक्षिणी हेलमंड प्रांत में शादी के दौरान एक मकान पर हुए मोर्टार हमले में 30 लोग मारे गए हैं। कुछ दूरी पर तालिबान आतंकियों और सेना के बीच चल रही गोलाबारी के दौरान समारोह स्थल पर यह मोर्टार हमला हुआ। इस घटना में 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।यह घटना बुधवार देर रात सांगिन जिले के मय्यन दाजू गांव में हुई। यह मोर्टार हमला सेना की ओर से किया गया था, लेकिन इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका। डिप्टी कमांडर जनरल महमूद ने बताया कि समारोह स्थल पर तीन दिशाओं से मोर्टार हमला हुआ।उन्होंने कहा, "जहां तक हमें जानकारी है, हमारी सेना ने तीन चौकियों से मोर्टार हमला किया था, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसा जानबूझकर किया गया था। हमने इस मामले में जांच बिठा दी है और जो भी इसके लिए जिम्मेदार होगा, उसे सजा मिलेगी।"

No comments:

Post a Comment