नए साल में महंगी होंगी कारें, टीवी और फ्रिज

 नई दिल्ली। नए वर्ष में भले ही पेट्रोल और डीजल सस्ते हो जाएं, लेकिन कारों का महंगा होना तय है। कारों के साथ ही टीवी, फ्रिज, वाशिंग मशीन जैसे घरेलू उपकरण भी महंगे होंगे। दरअसल, केंद्र सरकार ने मंदी से जूझते ऑटो व उपभोक्ता उपकरण उद्योग को दी गई उत्पाद शुल्क राहत को वापस लेने का फैसला किया है। इससे घरेलू उपकरणों की कीमतों में एक हजार रुपये और कारों की कीमतों में चार हजार रुपये की न्यूनतम वृद्धि होने की संभावना है।वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऑटो व इलेक्ट्रॉनिक्स उपभोक्ता उपकरण निर्माण उद्योग को दी गई रियायत को अब आगे बढ़ाने की कोई जरूरत महसूस नहीं की जा रही है। इन दोनों उद्योगों को उत्पाद शुल्क में दो से छह फीसद की राहत दी गई थी जिसकी अवधि 31 दिसंबर, 2014 को समाप्त हो रही है। इसे पूर्व संप्रग सरकार ने लागू किया था और राजग ने इसकी अवधि बढ़ा दी थी। उत्पाद शुल्क में राहत वापस लेने से सरकार को अगले तीन महीने में एक हजार करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व हासिल होगा। मारुति सुजुकी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक कच्चे माल की कीमतों में इजाफा और कमजोर रुपये की वजह से उनकी कंपनी पहले से ही कीमत बढ़ाने पर विचार कर रही थी। छोटी कारों की कीमतों में दो हजार से चार हजार रुपये तक की वृद्धि संभव है। जबकि एसयूवी जैसी बड़ी गाडिय़ों की कीमतों में 10 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी संभव है।

No comments:

Post a Comment