मुस्कुराहट अभियान -छात्र-छात्राओं के मुख-दंत का परीक्षण

 राजगढ़| जिला मुख्यालय में कलेक्टर श्री आनन्द कुमार शर्मा ने निर्देश पर सभी शासकीय विद्यालयों में कक्षा 6 वीं से 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं का मुस्कुराहट अभियान अन्तर्गत मुख-दंत परीक्षण के लिए मुख रोग एवं दंत चिकित्सक नियत दिनांक को संबंधित विद्यालय पहुंचकर उनका परीक्षण कर रहे हैं। इसके साथ ही वे छात्र-
छात्राओं को मुह के कैंसर और कारणों की जानकारी देकर छात्र-छात्राओं को जागरूक भी कर रहे हैं। इसी क्रम में जिला मुख्यालय के गंज, ड्योढी (बालक एवं कन्या) विद्यालयों के लगभग 450 छात्र-छात्राओं के मुस्कुराहट अभियान अन्तर्गत डॉ. अभिनव विजयवर्गीय द्वारा मुख-दंत परीक्षण किए गए। इनमें 94 छात्र-छात्राओं को निःशुल्क उपचार के लिए चिन्हित किया गया। इसमें से 30 अभिभावकों की अनुमति उपरान्त इतने ही छात्र-छात्राओं को निःशुल्क उपचार किया गया। मुस्कुराहट अभियान में फ्लोरोसिस की बीमारी से ग्रस्त पाए गए 40 विद्यार्थियों के निवास बालदिया, टीटोडी, संकट मोचन, रावतपुरा, खोयरी तथा घूमघाटी के पेयजल स्त्रोतों की जांच करने के निर्देश कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया फ्लोरीन युक्त पेयजल स्त्रोत जहां जहां है, वहां शुद्ध पेयजल प्रदाय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्री शर्मा द्वारा जनहित के लिए सबसे पहले प्रारम्भ की गई यह अभिव पहल है। उन्होंने बताया कि यदि मुस्कुराहट अभियान जिला मुख्यालय में सफल होता है तो यह अभियान संपूर्ण राजगढ जिले में चलाया जाएगा  और उपचार योग्य बच्चों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था भी जिला प्रशासन करेगा।

No comments:

Post a Comment