उद्यानिकी अंतर्गत मौसम आधारित बीमा कवच

टमाटर की खेती के लिए चित्र परिणामराजगढ़| प्रदेश शासन द्वारा राजगढ जिले में मौसम आधारित फसलों का बीमा करवाने का फैसला लिया है। जिसके अन्तर्गत रबी फसलों जैसे टमाटर, बैगन, फूलगांभी, पत्तागांभ, प्याज, धनियां, लहसून, आलू फसलों को पृथक-पृथक फसलों को बीमा अधिसूचित हेतु तहसीलवार लिया गया है तथा फसलों की बीमित राशि की फसलवार पृथक-पृथक है जो कि 25000 रूपये से लेकर 60000 रूपये तक है। प्रीमियम राशि 3000 से 7200 रूपये तक प्रति हेक्टर निर्धारित है। किसान द्वारा देय प्रीमियम राशि 1500 रूपये से लेकर 3600 रूपये तक प्रति हेक्टेर है। फसल बीमा एच.डी.एफ.सी. अर्गो इन्श्‍योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी में उप संचालक उद्यान श्री डी.आर.जाटव ने बताया कि बीमा करने की अंतिम दिनांक ऋणी एवं अऋणी कृषकों हेतु 31 दिसम्बर 2014, बीमा कम्पनी में घोषणा पत्र प्रीमियम राशि के साथ वित्तीय बैंक जमा करने की अंतिम तिथि  15 जनवरी 2015 तथा बीमा अनिवार्य अऋणी कृषकों हेतु 2 जनवरी 2015 अंतिम तिथि नियत की गयी है। प्रत्येक अधिसूचित तहसील एवं फसलों की विस्तृत जानकारी हेतु तहसीलवार/ विकासखण्डवार श्री भूषण चौधरी विकासखण्ड राजगढ मोबाइल नम्बर 9691779353,श्री पी.आर.पाण्डे विकासखण्ड ब्यावरा मोबाईल नम्बर 9893634688,श्री बी.एम.मिश्रा विकासखण्ड नरसिंहगढ मोबाईल नम्बर 9165611044,श्री के.के.जैन विकाखण्ड सारंगपुर मोबाईल नम्बर 9926534471, श्री के.एस.गुर्जर विकासखण्ड खिलचीपुर मोबाईल नम्बर 9424478722,श्री मनीष पाटीदार जीरापुर से मोबाईल नम्बर 9977303537 पर फसल बीमा से संबंधित विसकृत जानकारी सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

No comments:

Post a Comment