नईदिल्लीएकतरफ आमिर खान की फिल्म पीके को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं, दूसरी तरफ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए जा रही है। पीके ने साल खत्म होते-होते 250 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया।250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली बॉलीवुड की सिर्फ दूसरी फिल्म है। कमाल की बात यह है कि 250 करोड़ के पार जाने वाली दोनों ही फिल्में आमिर खान की हैं। पीके से पहले यह कारनामा बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म धूम 3 ने किया था।मंगलवार को पीके ने 8.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ यह कारनामा किया। पीके अब तक 256 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। अब तो सभी की नजर इसी पर टिकी है कि पीके धूम 3 को पछाड़कर 300 करोड़ का आंकड़ा कब छूती है।विवादों के बीच 'पीके' ने हासिल किया ये बड़ा मुकाम
नईदिल्लीएकतरफ आमिर खान की फिल्म पीके को लेकर विवाद बढ़ते ही जा रहे हैं, दूसरी तरफ यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए जा रही है। पीके ने साल खत्म होते-होते 250 करोड़ का जादुई आंकड़ा भी पार कर लिया।250 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली बॉलीवुड की सिर्फ दूसरी फिल्म है। कमाल की बात यह है कि 250 करोड़ के पार जाने वाली दोनों ही फिल्में आमिर खान की हैं। पीके से पहले यह कारनामा बॉलीवुड की सबसे कमाऊ फिल्म धूम 3 ने किया था।मंगलवार को पीके ने 8.5 करोड़ के कलेक्शन के साथ यह कारनामा किया। पीके अब तक 256 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर चुकी है। अब तो सभी की नजर इसी पर टिकी है कि पीके धूम 3 को पछाड़कर 300 करोड़ का आंकड़ा कब छूती है।
Labels:
मनोरंजन
Location:
New Delhi, Delhi, India
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment