मुंबई। मोहक मुस्कान की मल्लिका प्राची देसाई को रीयल लाइफ में प्यार हुआ है, पर उनका जल्द हर्टब्रेक भी हो गया। पर वह शख्स कौन था, इस बारे में वे बोलना नहीं चाहतीं। 'बोल बच्चन' की शूटिंग के दौरान यह खबर चर्चा में थी कि निर्देशक रोहित शेट्टी के साथ उनका अफेयर चल रहा है। इसकी वजह से वे अपनी पत्नी से अलग रहने लगे हैं। इस खबर पर जब उनसे सफाई मांगी गई, तो उन्होंने तपाक से कहा, 'मुझे दुख होता है, जब लोग इस तरह की बातें करते हैं। इसमें कोई सच्चाई नहीं है। प्यार तो मुझे हुआ है, पर मैं उस बारे में बात नहीं करना चाहती। मुझे लगता है कि कुछ चीजें बहुत निजी होती हैं। मेरा आइडिया था कि मैं मिस्ट्री रहूं, लेकिन मैं यह नहीं चाहती थी कि लोग मुझे बोरिंग समझें।' वे आगे कहती हैं, 'प्यार, हर्टब्रेक सबसे गुजरी हूं मैं। जब दिल टूटता है, तो मैं खूब सारा चॉकलेट खाती हूं। इमोशनल शो देखती हूं। मेरे दोस्त-यार मुझे बाहर ले जाते हैं, पर ऐसे में कुछ अच्छा नहीं लगता। दुनिया की कोई चीज आपको सुकून नहीं दे सकती। हर्टब्रेक का कोई उपाय नहीं होता। मैं डेस्टिनी में बिलीव करती हूं, जो ईश्वर ने सोचा होगा, वह मुझे मिल जाएगा। मैं चाहूंगी कि मुझे अपनी उम्र से बड़ा व्यक्ति मिले। मुझे लगता है कि सामने वाले में मैच्योरिटी व गहराई हो।'

No comments:
Post a Comment