आसाराम से दीक्षा ली थी, पति ने छोड़ा...


गाजियाबाद। यौन उत्पीड़न में फंसे प्रवचनकार आसाराम मामले के साइड इफेक्ट्‍स भी देखने को मिल रहे हैं। इसका असर सीधे-सीधेआसाराम की महिला अनुयायियों के वैवाहिक जीवन पर भी पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली-एनसीआर में देखने में आया है |आसाराम प्रकरण का असर उनके अनुयायियों के जीवन में भी हलचल मचा रहा है। जब एक व्यक्ति को पता चला कि उसकी पत्नी आसाराम की शिष्या है और उसने आसाराम से दीक्षा ली है तो उसने पत्नी से नाता तोड़ लिया।गाजियाबाद के नई बस्ती इलाके में रहने वाली युवती की शादी कविनगर निवासी ट्रेवल एजेंसी के संचालक एक युवक से हुई थी। सुहागरात के दिन युवती ने अपने पति को कहा कि वह आसाराम की शिष्या है। उसने आसाराम से दीक्षा ली है, इसलिए वह शारीरिक संबंध नहीं बना सकती है। इस बात को लेकर दोनों के बीच तकरार हो गई। युवक आसाराम को भला-बुरा कहने लगा। उसने पत्नी को भी घर से निकाल दिया। पत्नी तबसे अपने मायके में रह रही है।गुस्साए युवक ने अपनी पत्नी के रहने के साथ ही इंकार कर दिया। दोनों के बीच तलाक तक की नौबत आ गई। मामला पुलिस के पहुंचा। पुलिस ने पारिवारिक मामला देखते हुए इसे परामर्श केंद्र गाजियाबाद को हस्तांतरित किया गया है। परामर्श केंद्र द्वारा काउंसलिंग द्वारा पति-पत्नी को समझाइश दी जा रही है। इस मामले पर यु‍वती का कहना है कि शादी के कुछ दिन बाद उसने आसाराम से गुरुदीक्षा लेने की बात पति को बताई थी, मगर उसने संबंध बनाने को मना नहीं किया था। उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। उसने बताया कि प्रताड़ना से परेशान होकर वह मायके में रह रही है। सदमे में उसकी मां की मौत भी हो चुकी है।

No comments:

Post a Comment