इस्लामाबाद.| पाकिस्तान के राष्ट्रपति के तौर पर पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद आसिफ अली जरदारी रविवार को विदा हो गए। उन्होंने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ममनून हुसैन को पद सौंपा। पाकिस्तान के 66 साल के इतिहास में यह पहला मौका है जब एक चुने हुए राष्ट्रपति (जरदारी) ने अपना कार्यकाल पूरा किया।इसके बाद दूसरे चुने हुए राष्ट्रपति (हुसैन) को कुर्सी सौंपी। विदाई के मौके पर जरदारी को इस्लामाबाद के बाहरी इलाके मरगला हिल्स पर बने राष्ट्रपति भवन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। हालांकि इस दौरान न तो प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मौजूद थे और न ही तीनों सेनाओं के अध्यक्ष। वैसे शरीफ पिछले सप्ताह ही जरदारी के सम्मान में लंच का आयोजन कर चुके हैं।

No comments:
Post a Comment