आसाराम , आश्रम बचाने की कोशिश मे

 नई दिल्ली : दुष्कर्म के मामले में जेल भेजे गए आसाराम बापू के करोलबाग स्थित आश्रम को खाली कराने के लिए वन विभाग की सक्रियता से आश्रम के लोगों में खलबली मच गई है। आसाराम के भक्त आश्रम बचाने की कोशिश में भी जुट गए हैं। करोलबाग के सेंट्रल रिज एरिया में स्थित आश्रम को खाली कराने के लिए वन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं इसकी जानकारी मिलने से आसाराम के भक्त सक्रिय हो गए हैं, जिससे कि किसी तरह से आश्रम को बचाया जा सके। इसके लिए आसाराम से जुड़े रहे राजनीतिज्ञों व अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है। लेकिन, इस समय कोई उनकी सहायता को आगे नहीं आ रहा है। बताते हैं कि आसाराम के कई रसूखदार भक्त इस कोशिश में हैं कि सोमवार को वन विभाग शहरी विकास मंत्रालय को पत्र नहीं लिखे। इसके लिए वे दबाव बनाने की कोशिश में हैं। वहीं वन विभाग के सूत्रों का कहना है कि विभाग किसी भी दबाव में नहीं आएगा तथा सोमवार को हरहाल में शहरी विकास मंत्रालय को अपना पत्र सौंप देगा, जिससे कि आगे की कार्रवाई की जा सके।

No comments:

Post a Comment