रासायनिक हमले की पुष्टि पर कार्रवाई हो: मून

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने सोमवार को कहा कि जांच में सीरिया में रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल की पुष्टि होने पर अंतरराष्ट्रीय बिरादरी को कार्रवाई करनी चाहिए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक मून ने सोमवार को कहा कि वह इस मामले में कार्रवाई के संबंध में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के लिए प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं क्योंकि 'यह एक घृणास्पद अपराध होगा'। मून ने संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि सीरिया का मसला इस तरह छाया रहा कि जी-20 शिखर सम्मेलन में किसी भी अन्य राजनीतिक गतिविधि पर चर्चा नहीं हुई।

No comments:

Post a Comment