इराक में बम हमलों में 14 लोगों की मौत

बगदाद: इराक में दो अलग अलग हमलों में कम से कम 14 नागरिकों की मौत हो गई जबकि कई दर्जन घायल हो गये. पुलिस ने कहा कि आज का सबसे घातक हमला बाकूबा शहर के पास हुआ जिसमें एक बाजार के बाहर खड़ी तीन कारों में रखकर बम विस्फोट किये गये. इस घटना में 10 नागरिकों की मौत हो गई जबकि 34 घायल हैं. अलकायदा का मजबूत गढ रहा बाकूबा बगदाद के उत्तरपूर्व में 60 किलोमीटर दूर स्थित है. लतीफीयाह शहर में, एक काफी शाप में रखे गये बम विस्फोट में चार की मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हैं. तीन चिकित्सा अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या की पुष्टि की है. 

No comments:

Post a Comment