न्यूयार्क। दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी अपनी पत्नी मिशेल से डर लगता है। पत्नी के डर से ही उन्होंने धूमपान छोड़ दिया। एनबीसी न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक कार्यक्रम में अपने संबोधन के बाद वह एक अधिकारी के साथ बातचीत कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें यह कहते सुना गया कि वह धूमपान छोड़ने में सफल हुए क्योंकि वह अपनी पत्नी से डरते हैं। उनकी यह स्वीकारोक्ति माइक पर सुनी गई। ओबामा ने संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत मैना कियाई से कहा, 'मुझे भरोसा है कि आपने धूमपान छोड़ दिया होगा।' जवाब में कियाई ने कहा, 'मैं तो कभी-कभी धूमपान का मजा लेता रहता हूं'। कियाई ने ओबामा से पूछा, क्या वह इस आदत को छोड़ चुके हैं।' इस पर ओबामा ने कहा, 'हां, क्योंकि मुझे अपनी पत्नी से डर लगता है। उनके डर के कारण ही मैं इसे छोड़ने में सफल हुआ।' 2009 में एक बार प्रेस कांफ्रेंस में ओबामा ने स्वीकार किया था कि वह सिगरेट छोड़ने के लिए अपने आपसे जूझ रहे हैं। उस समय उन्होंने कहा था, 'मैं अपनी बेटियों और परिवार के सामने धूमपान नहीं करता हूं। आपसे मैं कहना चाहूंगा कि 95 फीसद तक इस आदत को छोड़ चुका हूं।' 2012 में आइविलेज को दिए साक्षात्कार में प्रथम महिला मिशेल ने बताया था, 'उनके पति को इस आदत को छोड़ने के लिए बेटियों ने प्रेरित किया'।

No comments:
Post a Comment