माले। मालदीव के सुप्रीम कोर्ट द्वारा राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे दौर के मतदान पर अनिश्चितकालीन रोक लगाए जाने के एक दिन बाद पूर्व राष्ट्रपति मुहम्मद नशीद के नेतृत्व वाली मालदीवीयन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) ने इस फैसले को असंवैधानिक बताया है। एमडीपी ने मंगलवार को कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ देशभर में शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेगी। दूसरे दौर का मतदान 28 सितंबर को होना था। सात सदस्यीय पीठ ने सोमवार को जम्हूरी पार्टी (जेपी) की याचिका पर सुनवाई करते हुए दूसरे दौर का मतदान अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में जेपी तीसरे नंबर पर रही थी। पिछले हफ्ते दायर याचिका में उसने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए प्रथम दौर के परिणाम को रद करने की अपील की थी। शीर्ष अदालत का यह फैसला मालदीव की संसद मजलिस द्वारा सभी सरकारी संस्थाओं से दूसरे दौर का चुनाव यथासमय 28 सितंबर को सुनिश्ििचत कराने को लेकर प्रस्ताव पारित के कुछ घंटे के भीतर बाद आया। फैसले के विरोध में एमडीपी के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। उधर सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए चुनाव आयोग ने दूसरे दौर के मतदान को लेकर की जा रही तैयारियों को रोक दिया। पहले दौर के मतदान में 46 वर्षीय नशीद ने 45 फीसद मत हासिल कर सभी प्रतिद्वंद्वियों को पीछे छोड़ दिया था, लेकिन वह राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 50 फीसद के आंकड़े से पीछे रह गए थे। दूसरे दौर में उनका मुकाबला पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम के भाई और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव के उम्मीदवार अब्दुल्ला यामीन से होना था। गत सात सितंबर को हुए पहले दौर के चुनाव में यामीन दूसरे स्थान पर आए थे।

No comments:
Post a Comment