नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी :भाजपा: की छात्र इकाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ :डूसू: के चुनाव में शीर्ष चार में तीन पदों पर आज विजय हासिल कर कांग्रेस के भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के हाथों से डूसू का नियंत्रण छीन लिया. एबीवीपी के उम्मीदवार अमन अवाना और उत्कर्ष चौधरी रिपीट चौधरी क्रमश: अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए जबकि राजू रावत :एबीवीपी: संयुक्त सचिव चुने गए. एनएसयूआई की करिश्मा ठाकुर सचिव चुनी गयीं. डूसू के चुनाव कल हुए थे जिसमें करीब 40 फीसदी मतदान हुआ था.|
.jpg)
No comments:
Post a Comment