बारिश से शिप्रा का जलस्तर बढ़ा
उज्जैन। शहर में कल से हो रही लगातार बारिश से एक बार फिर शिप्रा का जलस्तर बढ़ गया वहीं शहर के अधिकांश नदी, नाले उफान पर आ गए। गंभीर डेम के गेट भी तेज बारिश के चलते खोलने पड़े हैं। झमाझम बारिश से जहां सड़कें तरबतर हो गईं वहीं यातायात भी सूनसान ही नजर आया। कल से जारी बारिश ने आज सुबह भी अपना रंग दिखाया। शहर के अधिकांश क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बन गई। इस दौरान सबसे ज्यादा पानी आगररोड़ क्षेत्र सहित गदापुलिया के समीप भरा देखा गया। सुबह से जारी बारिश के चलते वातावरण में ठंडक छा गई। इस दौरान सड़कों पर ट्रैफिक कम ही नजर आ रहा था। लोग जरूरी होने पर ही अपने घरों से बाहर निकले। इस दौरान लोगों ने तेज बारिश से बचने के लिए रैनकोट, छाते आदि का इस्तेमाल किया। शैक्षणिक संस्थानों में विद्यार्थियों की मौजूदगी कम ही रही। मौसम विभाग के अनुमान के तहत बीती रात से सुबह तक करीब 1 इंच बारिश होने का अनुमान है। दूसरी ओर इंदौर सहित शहर के समीपवर्ती शहरों में भी बारिश का दौर जारी है। जिस वजह से शिप्रा और गंभीर का जलस्तर बढ़ रहा है। देर शाम गंभीर के 2 गेट खोले जाने की सूचना थी वहीं सुबह के समय गंभीर बांध का एक गेट 50 मीटर पर खोला गया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश का दौर फिलहाल जारी रहेगा।
No comments:
Post a Comment