आसाराम के दर पर घंटो तक इंतजार करता रहा कानून!


जोधपुर। जोधपुर पुलिस ने आसाराम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। सर्कुलर जारी होने के बाद आसाराम देश छोड़कर नहीं जा सकेंगे। अगर उन्होंने देश छोड़ने की कोशिश की तो उन्हें एयरपोर्ट पर ही पकड़ लिया जाएगा।आसाराम पर यौन शोषण का केस दर्ज होने के 9 दिन बाद आज आखिरकार जोधपुर पुलिस आसाराम को समन देने इंदौर पहुंची। लेकिन आसाराम को समन थमाने के लिए पुलिस को खूब पसीना बहाना पड़ा। समन लेने से पहले 7 घंटे तक आसाराम की साधना का ड्रामा चला। सुबह साढ़े सात बजे पहुंची पुलिस करीब तीन बजे आसाराम को समन दे पाई। लेकिन बड़ा सवाल ये है कि आखिर क्यों पुलिस इंतजार करती रही। सवाल ये है कि क्या ये शख्स इतना बड़ा है कि उसके सामने देश का संविधान, संसद, प्रशासन और पुलिस सब बौने हो गए हैं।एक गरीब परिवार की नाबालिग लड़की के आरोप क्या कोई मायने नहीं रखते। क्या आसाराम पर सिर्फ इसलिए नरमी बरती जा रही है क्योंकि वो धर्म का चोला पहनकर सालों से देश के हजारों लोगों के दिमाग पर कब्जा जमाए बैठे हैं। अगर नहीं, तो फिर क्यों यौन शोषण के आरोप से घिरा ये शख्स पुलिस से बच रहा है।यौन शोषण के केस दर्ज करने के बाद जोधपुर पुलिस को आसाराम के दर तक पहुंचने में एक हफ्ते लग गए। लेकिन इंदौर में भी पुलिस की टीम को आसाराम ने उसकी हैसियत दिखा दी। सुबह से पुलिसवाले कहते रहे कि पूछताछ के लिए बुलाने का नोटिस देना है। लेकिन लोगों को इंसाफ का पाठ पढ़ाने वाले आसाराम ने पुलिस के सामने 7 घंटे तक आने की जरूरत नहीं समझी।बीजेपी के शासन वाले राज्य में आसाराम की ये हेकड़ी यूं ही नहीं थी। इंदौर के आश्रम में जैसे ही जोधपुर पुलिस के पहुंचने की खबर लगी। बीजेपी नेता वहां दबाव बनाने के लिए पहुंचने लगे। स्थानीय विधायक रमेश मंडोला, अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी के बीच बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आसाराम के समर्थन में नारेबाजी शुरू कर दी। कैमरे को देख देख कर आसाराम जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।सबको जताया जा रहा था कि यौन शोषण के आरोप से घिरे आसाराम अकेले नहीं। उधर आसाराम भी इस केस में कोई बड़ी कार्रवाई से पहले अपने भक्तों को उकसाने में लगे हैं। उन्हें पता है कि उन पर कार्रवाई टल तो सकती है लेकिन रुक नहीं सकती। इसलिए वो अपने भक्तों को साजिश की आशंका जता रहे हैं, वो ये खतरा भी जताने लगे हैं कि उनकी गिरफ्तारी हुई तो वो अन्न जल त्याग देंगे।आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद से पुलिस ने उन्हें खुली छूट दे रखी है। एक हफ्ते के भीतर वो लगातार अपने भक्तों को कई बार कह चुके हैं कि उनके खिलाफ साजिश की गई। उन्हें फंसाया जा रहा है। इन बातों से उनके भक्तों पर जो असर पड़ रहा है वो भी सभी को जल्दी ही देखने को मिलेगा। आसाराम के ये तेवर पुलिस के लिए भी चुनौती है, कि अगर मेरे खिलाफ कार्रवाई की, तो माहौल बिगड़ सकता है।

No comments:

Post a Comment