पशु वधगृह बन्द रखे जाने के निर्देश
उज्जैन। मध्यप्रदेश शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा दिये गए आदेश के क्रम में उज्जैन नगरपालिक निगम के स्वास्थ अधिकारी द्वारा सितम्बर माह में विभिन्न दिनांकों को पशु वधगृह बन्द रखे जाने के निर्देश जारी किये हैं। इस आदेश के परिपालन में पर्यूषण पर्व के प्रथम दिवस 2 सितम्बर, अन्तिम दिवस एवं गणेश चतुर्थी 9 सितम्बर, डोल ग्यारस 15 सितम्बर तथा अनन्त चौदस 18 सितम्बर को उज्जैन शहरी सीमा के समस्त पशु वधगृह एवं मांस मटन की दुकानें बन्द रखे जाने के निर्देश जारी किये गए हैं ।
No comments:
Post a Comment