मेक्सिको में तूफान से तबाही, 13 लोगों की मौत
मेक्सिको। मेक्सिको के वेराक्रूज राज्य में आए तूफान फर्नाड के साथ हुई भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन से सोमवार को कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी राज्य सरकार ने दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने वेराक्रूज के नागरिक सुरक्षा कार्यालय के हवाले से बताया कि रविवार रात आए तूफान से वेराक्रूज के बंदरगाह के पास हुए भूस्खलन के बाद तक्सपैन नगरनिगम के अंतर्गत आने वाले येकुअत्ला कस्बे सहित सिएरा डी मिसेंतला और अतजलान समुदाय से लोगों की मौत की सूचना मिली है। भूस्खलन से 100 से ज्यादा घर ध्वस्त हो गए।
No comments:
Post a Comment