मोबाइल पर SMS अलर्ट के लिए 60 रुपये सालाना वसूलेगी SBI

नईदिल्ली | भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) अपने ग्राहकों को एसएमएस अलर्ट सुविधा देने के लिए अब सालाना 60 रुपये वसूलेगी. अब तक यह सुविधा मुफ्त थी. माना जा रहा है कि सार्वजनिक क्षेत्र के अन्य बैंक भी इसी तरह का कदम उठा सकते हैं. स्टेट बैंक ने कहा, 'जून, 2013 को समाप्त तिमाही से सेवा कर सहित प्रति तिमाही 15 रुपये का एसएमएस शुल्क वसूला जाएगा.' देश के सबसे बड़े बैंक ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह शुल्क क्या सिर्फ विशेष अलर्ट के लिए होगा या फिर नियामकीय दिशानिर्देश के तहत डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेनदेन पर भी लागू होगा. |

No comments:

Post a Comment