ब्राजील ने स्पेन को 3-0 से रौंदकर जीता कन्फेडरेशंस कप

रियो डि जेनेरियो।। ब्राजील ने मारकाना स्टेडियम में अपने फुटबॉल कौशल का बेजोड़ नमूना पेश करके विश्व और यूरोपीय चैंपियन स्पेन को 3-0 से हराकर लगातार तीसरी बार कन्फेडरेशंस कप का खिताब जीता। ब्राजील की स्टार टीम ने फ्रेड के दो गोल और नेमार के एक गोल की मदद से स्पेन को करारी शिकस्त देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। स्पेन ने सेमीफाइनल में इटली को पेनल्टी शूटआउट में हराया था, लेकिन सांबा स्टार्स के सामने उसकी एक नहीं चली। उसने दूसरे हाफ में पेनल्टी भी गंवाई। सर्जियो रामोस का शॉट तब बाहर चला गया था। टूर्नामेंट में इटली तीसरे नंबर पर रहा। 

No comments:

Post a Comment