भिवंडी में कपड़ा फैक्टरी की इमारत ढहने से तीन की मौत

भिवंडी में कपड़ा फैक्टरी की इमारत ढहने से इसमें दबकर तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि मलबे से दो और लोगों के शव बरामद किये गये हैं। उन्होंने कहा कि पावरलूम शहर के नजदीक काल्हेर गांव में तड़के दो मंजिला भवन ढह जाने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई और 24 अन्य जख्मी हो गए। जख्मी लोगों में से 11 को छुटटी दे दी गई है जबकि शेष लोगों का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। बीआईजी गारमेंटस वाले स्थल पर मलबे को साफ करने के दौरान आज दोपहर दो और शवों को बरामद किया गया। 

No comments:

Post a Comment