नई दिल्ली।। रेलवे घूसकांड में पूर्व रेलमंत्री पवन कुमार बंसल अपने भांजे के खिलाफ गवाही देते दिखेंगे। इस मामले वह सीबीआई के गवाह बन गए हैं। सीबीआई की ओर से पटियाला हाउस कोर्ट में दाखिल चार्जशीट में उनका नाम गवाहों की लिस्ट में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि रेलवे घूसकांड में बंसल को मंगलवार को तब बड़ी राहत मिली थी, जब सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में उन्हें आरोपी नहीं बनाया था। सीबीआई ने रेलवे बोर्ड से सस्पेंड किए जा चुके मेंबर महेश कुमार और पवन बंसल के भांजे विजय सिंगला समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया है।
.jpg)
No comments:
Post a Comment