बराक ओबामा ने की मिस्र में लोकतंत्र वापसी की अपील

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने मिस्र में सेना द्वारा राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को सत्ता से बेदखल किए जाने और संविधान निरस्त किए जाने पर चिंता जताते हुए सेना से तुरंत निर्वाचित सरकार की 'पूरे अधिकार' के साथ वापसी सुनिश्चित करने की अपील की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ओबामा ने एक लिखित बयान में कहा है, ''अमेरिका अपने इस रुख को एक बार फिर दोहराता है कि मिस्र का भविष्य केवल वहां के लोगों द्वारा निर्धारित किया जा सकता है। अमेरिका मिस्र् में सशस्त्र बलों द्वारा राष्ट्रपति मुर्सी को सत्ता से हटाने और देश का संविधान निरस्त करने के फैसले से चिंतित है।

No comments:

Post a Comment