कैलीफोर्निया | एक सिख दम्पति को कृपाण रखने के लिए सिनेमा हॉल से बाहर कर दिया गया। सिख दम्पति ने इसके बाद सिनेमा हॉल संचालित करने वाली कंपनी एएमसी थिएटर्स से कहा है कि वह उनसे माफी मांगे। एएमसी थिएटर्स ने यह कहते हुए अपने निर्णय को जायज ठहराया है कि उसने अमेरिका और कनाडा में संचालित होने वाले अपने 347 थिएटर्स में किसी भी तरह का हथियार लेकर जाना प्रतिबंधित किया है। कंपनी का कहना है कि सुरक्षा कर्मियों ने जब पाया कि मनजोत करीब साढ़े पांच इंच की कटार पहने हुए है तो उन्होंने उससे संपर्क किया।
.jpg)
No comments:
Post a Comment