अमेरिकी ड्रोन हमले में पाकिस्तान में कम से कम 17 आतंकवादी मारे गए हैं। ड्रोन ने यह हमला पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत के कबाइली इलाके में अलकायदा से जुड़े हक्कानी नेटवर्क पर किया है।पाकिस्तान के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उत्तरी वजीरिस्तान के मिरानशाह कस्बे में हुए हमले में पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी आतंकी मारे गए हैं। एक मानव रहित विमान ने कस्बे के मुख्य बाजार क्षेत्र में चार मिशाइलें दागी। इस हमले में 17 मौतें हुई हैं। यह इलाका कुख्यात आंतकियों के लिए जाना जाता है। नवाज शरीफ के शासनकाल में अमेरिका का यह पहला ड्रोन हमला है।

No comments:
Post a Comment