मुलायम पर बेनी के बिगड़े बोल, सपा ने बताया सिरफिरा

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा ने एक बार फिर मुलायम सिंह यादव को लेकर विवादित बयान देकर हलचल मचा दी है। कभी पुराने दोस्त रहे मुलायम के लिए बेनी ने इस बार ये कह दिया कि मुलायम सिंह तो प्रधानमंत्री के घर के बाहर झाड़ू लगाने के भी काबिल नहीं हैं। वहीं बेनी के बयान पर सपा एतराज जताया। सपा नेता कमल फारुखी ने उन्हें सिरफिरा करार देते हुए कहा कि बेनी को बात करने का तरीका भी नहीं आता। फारूखी ने बेनी के खिलाफ अब तक कार्रवाई न करने पर कांग्रेस के रुख पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा बेनी के खिलाफ कार्रवाई न करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

No comments:

Post a Comment