ऑस्ट्रेलिया के लिए एयर इंडिया भरेगी उड़ान

मुंबई। सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया 16 सालों के अंतराल के बाद अगस्त में फिर से सिडनी और मेलबॉर्न के लिए उड़ानों का संचालन शुरू करेगी। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया कि इससे ऑस्ट्रेलिया में पर्यटन में तेजी आएगी। टूरिज्म ऑस्ट्रेलिया के प्रबंध निदेशक एंड्रयू मैकएवॉय ने कहा, कि भारतीय पर्यटन संभावना को सामने लाने का मुख्य उपाय है बेहतर हवाई यातायात सुविधा। 2020 तक विदेश यात्रा करने वाले अनुमानित पांच करोड़ भारतीयों के एक हिस्से को आकर्षित करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए सीधी उड़ान सेवा सुनिश्चित करना जरूरी है। 

No comments:

Post a Comment