आसमान पर सब्जियों के दाम, टमाटर 100 रुपये किलो

नई दिल्ली। सब्जियों के दाम आजकल आसमान पर हैं। हिमाचल में भारी बारिश और यमुना नदी में आई बाढ़ से टमाटर की फसल को हुए भारी नुकसान पहुंचा है। जिस वजह से इसके दाम खुले बाजार में 100 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। प्याज भी पिछले एक पखवाड़े के दौरान 50 प्रतिशत तक महंगी हो गई है। आजादपुर स्थित एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी के अध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि उत्तर भारत के प्रमुख टमाटर उत्पादक राज्यों में इसकी फसल को भारी नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश में भारी वर्षा के साथ-साथ हरियाणा और पंजाब में बारिश की वजह से टमाटर की फसल लगभग चौपट हो गई है, |

No comments:

Post a Comment