नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की आगामी लोकसभा चुनाव 2014 की रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को चुनाव प्रचार समिति तथा संसदीय दल की बैठक हुई। बैठक में प्रमुख के तौर पर मोदी द्वारा रखी गई चुनाव अभियान की रूप रेखा पर चर्चा की गई। बैठक खत्म होने के बाद भाजपा नेता अनंत कुमार ने कहा कि भाजपा सबसे पहले पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव पर ध्यान देगी। साथ केंद्र सरकार द्वारा सीबीआइ के दुरुपयोग के बारे में भी जनता को बताया जाएगा। प्रचार समिति के प्रमुख के तौर पर नरेंद्र मोदी के साथ-साथ लालकृष्ण आडवाणी, अरुण जेतली, सुषमा स्वराज सहित पार्टी के प्रमुख नेताओं ने इनमें भाग लिया। यह पहला मौका है जब लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आडवाणी और मोदी, दोनो ही अपने-अपने तरीके से चुनावी रणनीति पर बात रखी। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में संसदीय बोर्ड के सदस्यों को भी शामिल करके मोदी संदेश देने की कोशिश की है कि वह अकेले ही फैसले नहीं ले रहे, बल्कि पार्टी के नियमों के तहत सभी की सुन रहे हैं।मोदी यूं तो अपने चुनावी अभियान की शुरुआत पंजाब में पठानकोट की रैली से कर चुके हैं। लेकिन उनके चुनावी अभियान की शुरुआत की अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है। माना जा रहा है कि मोदी अपने चुनावी अभियान की शुरुआत लखनऊ से कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए अभी कोई समय निश्चित नहीं किया गया है।

No comments:
Post a Comment