कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा फिर होगी शुरू

 नई दिल्ली छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के हमले का जवाब देने और अपने कार्यकर्ताओं में नया जोश जगाने के लिए कांग्रेस ने अपनी 'परिवर्तन यात्रा' को एकबार फिर शुरू करने का फैसला किया है। कांग्रेस की 'परिवर्तन यात्रा' बस्तर इलाके के जिरम घाटी के उसी जगह से शुरू होगी, जहां नक्सलियों ने हमला कर 28 लोगों की जान ले ली। कांग्रेस महासचिव और राज्य प्रभारी बी. के. हरिप्रसाद ने रविवार को रायपुर में ऐलान किया कि यात्रा जिरम घाटी के केसलुर गांव से शुरू होगी। लौटे आत्मविश्वास :-सूत्रों का कहना है कि इस परिवर्तन यात्रा को दोबारा शुरू करने के पीछे कांग्रेस का खास मकसद है। वह अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं में नया जोश भरना चाहती है और उनके भीतर का डर दूर करना चाहती है। राज्य के एक नेता के मुताबिक, इस हमले ने हमारे कार्यकर्ताओं के मनोबल को बुरी तरह तोड़ दिया है। लोग अभी भी सदमे में हैं। उन्हें इस स्थिति से निकालने के लिए यह कदम उठाना जरूरी है, ताकि उनका खोया हुआ आत्मविश्वास लौट सके।

No comments:

Post a Comment