चीन-पाकिस्तान , तेजी से बना रहे हैं एटमी हथियार

नई दिल्ली. पाकिस्तान और चीन ने बीते एक साल में 10 से लेकर 20 की संख्या में अपने परमाणु हथियार बढ़ा लिए हैं। दोनों देश तेजी से परमाणु हथियारों की तादाद बढ़ाते जा रहे हैं। हथियारों के निर्माण और उनकी खरीद फरोख्त पर नजर रखने वाली स्वीडन की कंपनी सिपरी ने हाल ही में जारी अपनी रिपोर्ट में यह दावा किया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक 2013 में भारत के पास 90-110, पाकिस्तान के पास 110-120 और चीन के पास 250 परमाणु हथियार हैं। जबकि फ्रांस के पास 300, ब्रिटेन के पास 225 और इजराइल के पास ऐसे 80 हथियार हैं। सिर्फ रूस और अमेरिका ही ऐसे दो देश हैं जो अपने परमाणु हथियारों की संख्या घटा रहे है |

No comments:

Post a Comment