भांजे के खिलाफ गवाह बनेंगे बंसल

नई दिल्ली । रेलवे घूसकांड में पूर्व रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने रिश्वत कांड का ठीकरा अपने भांजे पर ही फोड़ दिया है। सीबीआइ की ओर से बतौर गवाह बुलाए गए बंसल ने पूछताछ के दौरान साफ कर दिया कि महेश कुमार को रेलवे बोर्ड सदस्य [कार्मिक] बनाने में नियमों की अवहेलना नहीं की गई थी। इसमें किसी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई। कुमार को सदस्य इलेक्ट्रिकल बनाने की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई थी। रेल घूस कांड से जुड़ी हर खबर के लिए यहां क्लिक करें. उन्होंने इस काम के लिए अपने भांजे विजय सिंगला द्वारा ली गई 90 लाख रुपये की रिश्वत से भी अपना पल्ला झाड़ लिया। 

No comments:

Post a Comment