मोदी के लिए नीतीश को मनाएंगे बाबा रामदेव

नई दिल्ली।। अपनी ही पार्टी में चौतरफा हमलों को झेल रहे नरेंद्र मोदी के लिए अब योगगुरु बाबा रामदेव 'सियासी वकालत' करेंगे। मंगलवार को नई दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बाबा रामदेव ने खुलकर ऐलान कर दिया है कि वह 2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के पक्ष में प्रचार करेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वह एनडीए की तरफ से मोदी को पीएम कैंडिडेट बनवाने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी मना लेंगे। इसके अलावा एक चैनल के साथ इंटरव्यू में मोदी के दामन पर गुजरात दंगों के दाग को रामदेव ने सिरे से खारिज कर दिया। 

No comments:

Post a Comment