पड़ोसी उरुग्वे को हराकर ब्राजील फाइनल में पहुंचा

बेलो होरिजोंटे। अंतिम मिनटों में पाउलिन्हो के गोल की मदद से मेजबान ब्राजील ने तनावपूर्ण मैच में उरुग्वे को 2-1 से हराकर कंफेडरेशन कप के फाइनल में जगह बना ली। फाइनल में ब्राजील का सामना विश्व चैंपियन स्पेन और इटली के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच के विजेता से होगा। पांच बार के चैंपियन ब्राजील और उरुग्वे के बीच मुकाबला तनाव से भरा रहा। दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच मैदान पर कई बार तनातनी देखने को मिली। 14वें मिनट में ही उरुग्वे के पास बढ़त बनाने का बेहतरीन मौका था। ब्राजील के सेंटरबैकडेविड लुइज ने बॉक्स के अंदर विरोधी कप्तान डिएगो लुगानो को गिरा दिया था, |

No comments:

Post a Comment