इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बुधवार को नवाज शरीफ ने तीसरी बार प्रधानमंत्री का पद संभालने से पहले कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में ड्रोन हमले बंद करे। नवाज ने चुनाव जीतने के बाद पहली बार सांसदों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दूसरे देशों की संप्रभुता का सम्मान करता है। इसलिए दूसरे देशों को भी पाकिस्तान की संप्रभुता का सम्मान करना चाहिए और इसके कबीलाई इलाकों पर ड्रोन हमले बंद करने चाहिए। शाम को उन्होंने एक समारहो में पीएम पद की शपथ ली। नवाज के इस शपथ समारोह में पाकिस्तान में भारत के उच्चायुक्त शरत सब्बरवाल शामिल हुए। पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में बुधवार को प्रधानमंत्री पद का चुनाव हुआ। इसमें शरीफ की पार्टी पीएमएल-एन के पास 342 में से 180 से ज्यादा सीटें थीं। नवाज शरीफ (63) की ओर से मंगलवार को पीएमएल नेता इशाक दर, ख्वाजा आसिफ और अब्दुल कादिर बलोच ने पर्चे पेश किए। शरीफ के खिलाफ प्रधानमंत्री पद के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के जावेद हाशमी और पीपीपी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) के मकदूम अमीन फहीम उम्मीदवार हैं। पिछली बार पीपीपी की सरकार थी। लेकिन 11 मई के चुनाव में वह तीसरे स्थान पर सिमट गई।
.jpg)
No comments:
Post a Comment