जिया चाहती थी सूरज उसे हर घंटे फोन करे

मुंबई।। बॉलिवुड ऐक्ट्रेस जिया खान की खुदकुशी का राज अब धीरे-धीरे खुलने लगा है। पुलिस ने इस केस में अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज से कई घंटे पूछताछ की है। जिया अपनी मां रबिया के साथ जुहू की सागर संगीत बिल्डिंग में रहती थीं। रबिया रात करीब पौने बारह बजे जब घर आईं, तो उन्होंने बेटी को घर में पंखे से लटका पाया।पुलिस ने जब जिया का फोन रेकॉर्ड चेक किया, तो आखिरी कॉल रात 10.53 बजे की निकली, जो सूरज पंचोली को की गई थी। यह बातचीत करीब सवा मिनट की थी। इसके बाद दोनों के बीच एसएमएस हुए। सूरज ने रात 11.07 बजे आखिरी एसएमएस में कहा, 'तुम्हें बात करनी है, तो कॉल करो।' इस पर जिया ने जवाबी एसएमएस किया, 'यू आर डेटिंग विद नीलू।' इसके बाद दोनों के बीच कोई एसएमएस नहीं हुआ।

No comments:

Post a Comment