मुंबई. महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर. पाटिल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाये जाने की मांग निर्वाचन आयोग से की है। उन्होंने कहा, 'मुंडे ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए 8 करोड़ रुपये खर्च करने की बात खुद ही मुंबई के एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से कबूली है। उनके इस बयान निर्वाचन आयोग को गौर करना चाहिए और भविष्य में मुंडे को चुनाव लड़ने देने के बारे में विचार करना चाहिए।' गृह मंत्री पाटिल की तरह कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने भी निर्वाचन आयोग से मुंडे के बयान को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। चुनावी बयानबाजी से हमलावर हुई कांग्रेस, मुंडे से मांगा हिसाब
मुंबई. महाराष्ट्र के गृह मंत्री आर.आर. पाटिल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे पर चुनाव लड़ने पर रोक लगाये जाने की मांग निर्वाचन आयोग से की है। उन्होंने कहा, 'मुंडे ने लोकसभा चुनाव जीतने के लिए 8 करोड़ रुपये खर्च करने की बात खुद ही मुंबई के एक कार्यक्रम में सार्वजनिक रूप से कबूली है। उनके इस बयान निर्वाचन आयोग को गौर करना चाहिए और भविष्य में मुंडे को चुनाव लड़ने देने के बारे में विचार करना चाहिए।' गृह मंत्री पाटिल की तरह कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने भी निर्वाचन आयोग से मुंडे के बयान को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने की मांग की है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment