मेरठ । कुराली गांव में मंगलवार को फिर पंचायत हुई, जिसमें गांव की फिजां खराब कर रहे मनचलों और आवारा किस्म के युवकों पर लगाम की वकालत की गई। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनाई गई 21 सदस्यों की कमेटी को पंजीकृत कराने का निर्णय लिया गया। कुराली में प्रधान दुष्यंत चौहान के अहाते में हुई पंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि लड़कियों के मोबाइल रखने व जींस पहने पर तो रोक लगा दी गई, अब गांव की फिजां खराब कर रहे शोहदों के झुंड पर भी रोक लगाई जानी चाहिए। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ परिवारों के युवक बेवजह गांव के रास्तों व चौपलों पर झुंड बनाकर खड़े होते हैं |जींस व मोबाइल पर रोक , अब मनचलों पर लगाम
मेरठ । कुराली गांव में मंगलवार को फिर पंचायत हुई, जिसमें गांव की फिजां खराब कर रहे मनचलों और आवारा किस्म के युवकों पर लगाम की वकालत की गई। ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए बनाई गई 21 सदस्यों की कमेटी को पंजीकृत कराने का निर्णय लिया गया। कुराली में प्रधान दुष्यंत चौहान के अहाते में हुई पंचायत में ग्रामीणों ने कहा कि लड़कियों के मोबाइल रखने व जींस पहने पर तो रोक लगा दी गई, अब गांव की फिजां खराब कर रहे शोहदों के झुंड पर भी रोक लगाई जानी चाहिए। ग्रामीणों का कहना था कि कुछ परिवारों के युवक बेवजह गांव के रास्तों व चौपलों पर झुंड बनाकर खड़े होते हैं |
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment