जोधपुर. सऊदी अरब में फंसे 33 राजस्थानियों सहित 82 भारतीयों को मंगलवार को उस समय निराशा हाथ लगी जब उन्हें रियाद एयरपोर्ट से लौटा दिया गया। इसकी वजह यह बताई गई कि जावायत पासपोर्ट कार्यालय से तमाम जरूरी कागजात तो मिल गए, लेकिन फिंगर प्रिंट रिपोर्ट नहीं मिली। करीब छह माह पहले सऊदी अरब गए भारतीयों में 33 लोग टोंक, कोटा व शेखावाटी क्षेत्र के रहने वाले हैं। उन्हें जिस एजेंसी ने यहां से भेजा था, उसने वहां पहुंचते ही उनके पासपोर्ट अपने कब्जे में कर लिए। ऐसे में ये सभी लोग वहां फंस गए। अब इन भारतीयों की वापसी के लिए प्रयास चल रहे हैं। राना के मीडिया चेयरमैन प्रेम भंडारी ने बताया कि वे बुधवार को दिल्ली में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से मिलेंगे और भारतीयों की सुरक्षित वापसी व उनको मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग करेंगे। भंडारी ने बताया कि सऊदी अरब में फंसे प्रदेशवासियों से वे संपर्क में हैं।

No comments:
Post a Comment