वॉशिंगटन।। भारतीय मूल के अमेरिकी कानूनविद श्रीनिवासन ने मंगलवार को यूएस कोर्ट ऑफ अपील के जज के तौर पर शपथ ली। यह अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट के बाद दूसरी सबसे बड़ी अदालत है। चंडीगढ़ में जन्मे 46 साल के श्रीनिवासन भारतीय मूल के पहले ऐसे जज हैं जो अमेरिका के दूसरे टॉप कोर्ट में पहुंचे हैं। राष्ट्रपति बाराक ओबामा उनकी काफी तारीफ कर चुके हैं। श्रीनिवासन ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने परिवार और भारतीय अमेरिकी कम्युनिटी को दिया है। अमेरिका में भारतीय राजदूत निरुपमा राव की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में श्रीनिवासन ने कहा कि आप सभी ने यह मुमकिन बनाया है।
.jpg)
No comments:
Post a Comment