तीसरी पत्नी को तलाक देंगे मर्डोक

लंदन। मीडिया मुगल रुपर्ट मर्डोक ने अपनी तीसरी पत्नी वेंडी डेंग से तलाक लेने के लिए न्यूयॉर्क की अदालत में अर्जी दायर की हैं। अर्जी में कहा गया है कि उनके रिश्ते में इतनी दरार आ गई है जिसे भरा नहीं जा सकता। न्यूज कारपोरेशन के मालिक मर्डोक और वेंडी की शादी 1999 में हुई थी। उनके दो बच्चे हैं। वर्ष 2011 में चाइना मूल की वेंडी उस वक्त काफी चर्चा में आई थीं जब फोन हैकिंग मामले की सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने मर्डोक पर शेविंग क्रीम का झाग फेंकने की कोशिश की और वेंडी ने आगे बढ़कर उसे रोका। 82 वर्षीय मर्डोक की मेंडी से मुलाकात 1997 में हांगकांग में एक पार्टी के दौरान हुई थी।

No comments:

Post a Comment