ट्वीट को मिली ऑक्सफर्ड इंग्लिश डिक्शनरी में जगह

लंदन।। अगर आप के लिए कुछ कहने, बोलने या बताने का मतलब 'ट्वीट' करना है तो आपके लिए अच्छी खबर है। सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर 'चहकने' यानी ट्वीट करने के इस नए मायने को अब ऑक्सफर्ड इंग्लिश डिक्शनरी ने मान लिया है और ट्वीट के इस अर्थ को डिक्शनरी में जगह दे दी है। ऐसा करते हुए शब्दकोश ने अपने इस नियम को तोड़ दिया है कि किसी भी नए शब्द को 10 वर्ष तक प्रचलन में रहने के बाद ही दुनिया के इस प्रतिष्ठित शब्द भंडार में शामिल किया जाएगा। डिक्शनरी के मुख्य संपादक जॉन सिंपसन ने कहा, 'नाउन और वर्ब के रूप में ट्वीट (सोशल नेटवर्किंग साइट के संदर्भ में) शब्द को OED में शामिल किया गया है।

No comments:

Post a Comment