सीरिया पर ओबामा और पुतिन के बीच मतभेद
एनिस्किलेन (ब्रिटेन) : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके रूसी समकक्ष ब्लादिमीर पुतिन के बीच यहां सीरिया पर मतभेद स्पष्ट तौर पर उभरकर सामने आया, हालांकि कुछ दूसरे मुद्दों पर प्रगति देखने को मिली है। उत्तरी आयरलैंड में आयोजित जी-8 शिखर सम्मेलन से इतर दोनों नेताओं की मुलाकात हुई। कुछ दिनों पहले ही व्हाइट हाउस ने संकेत दिया था कि वह सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के खिलाफ संघर्ष कर रहे विद्रोहियों को हथियार मुहैया कराएगा। दोनों पक्षों की ओर से ऐलान किया गया कि ओबामा 3-4 सितंबर को मॉस्को का दौरा करेंगे।
No comments:
Post a Comment