सोनम ने विज्ञापन के लिए धनुष को मनाया

सोनम ने विज्ञापन के लिए धनुष को मनाया मुम्बई: दक्षिण भारतीय फिल्म अभिनेता धनुष उस समय भौच्चके रह गए जब एक सौंदर्य साबुन की विज्ञापन फिल्म का प्रस्ताव उन्हें मिला। लेकिन अभिनेत्री सोनम कपूर के कहने पर वह इसके लिए मान गए। धनुष और सोनम ने हालिया प्रदर्शित हिंदी फिल्म `रांझणा` में साथ काम किया है। चेन्नई में अपनी नई तमिल फिल्म `मारयान` के प्रचार में शामिल होने के बाद मंगलवार को धनुष मुम्बई के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने सोनम के साथ लक्स साबुन के विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की।

No comments:

Post a Comment