खान परिवार की सदस्‍य बनी सलमान की नयी गर्लफ्रेंड

मुंबई। बॉलीवुड के सबसे उम्रदराज बैचलर सलमान खान की लव लाइफ हमेशा चर्चा में रहती है। हमेशा किसी न किसी के साथ उनके संबंधों को लेकर खबरे मीडिया में आती रहती हैं। अब यह भी सुनने में आ रहा है कि उनकी नयी गर्लफ्रेंड उलिया वंतुर हैं। उलिया रोम की रहने वाली हैं। यह कहा जा रहा है कि उलिया सलमान की गर्लफ्रेंड हैं, वह अमेरिका में रहती हैं, पर वह यहां पर न तो भाषा ही समझती हैं और न ही किसी को जानती हैं। अत: वह सलमान के परिवार के साथ रह रही हैं। खान परिवार की सदस्‍य बनी सलमान की नयी गर्लफ्रेंड. बॉलीवुड में वैसे भी सलमान को यारों का यार कहा जाता है |

No comments:

Post a Comment